Probo App को Use लेकर पैसे भी कमा सकते हैं
Probo App एक प्रकार का Opinion Trading App या बेटिंग ऐप है। जो आपको अपनी सोच से चीजो पर ट्रेड करने का मौका देता है। यह एक तरह से ऑनलाइन ट्रेडिंग App है जिस पर आप अपने दिमाग का प्रयोग करके लाइव मार्केट में हो रहे बदलाव पर या लाइव मैच या पैसा लगाकर पैसा कमा सकते है। और जैसे ही आपका बेटिंग अथवा ट्रेडिंग पॉजिटिव होता है आपके बैंक के एकाउंट में 25 रू चला जाता है। Probo App से कम से कम 100 रू ही निकाल सकते है और आपके एकाउंट में भी कम से कम 100 रूपया होने चाहिए यदि इस से कम अमाउंट है तो आप अपने बैंक अकाउंट से रूपए नही निकाल पाएगे। सचिन गुप्ता इस Probo Company के Founder है। यह ऐप भारत में कानूनी तौर पर लीगल है लेकिन इस ऐप पर केवल 18+ ही खेल सकते है। Opinion Trading App क्या होता है यह एक तरह से दिमाग से खेला जाने वाला बेटिंग या ट्रेडिंग गेम होता है जो बाजार के अनुसार कार्य करता है जैसे आज पुणे में प्याज का भाव 35 रूपया से ज्यादा होगा की नहीं, आज Bitcoin का दाम कितने हजार तक जाएगा ,आज भारत मैच जीतेगा की नही इत्यादि पूर्वानुमान के आधार पर बाजार का आकलन करना Opinion Trading कहलाता है।...